हरियाणा में जाटों सहित 6 जातियों के आरक्षण की रोक पर आज बड़ा फैसला आ सकता है। हाईकोर्ट कल सरकार की अर्जी का निपटारा करेगी। हाईकोर्ट ने सुनवाई जनवरी में किए जाने पर आपत्ति जताई और कहा कि हरियाणा सरकार ने जून में अर्जी दाखिल करते हुए आरक्षण से रोक हटाने की अपील की थी।
जून के बाद से ही यह जातियां आरक्षण से रोक हटने का इंतजार कर रही है। ऐसे में इस जनहित याचिका केसाथ ही उन 6 जातियों के हित का भी ख्याल किया जाना चाहिए। हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट से अपील की कि वीरवार को सरकार का पक्ष सुनकर इस अर्जी पर अपना फैसला सुना दे तो याचिका पर आगे सुनवाई जारी रहेगी।
हाईकोर्ट ने अब वीरवार को इस मामले की सुनवाई का निर्णय लिया है। मामले में बुधवार को सुनवाई आरंभ होते ही हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से याचिका दाखिल करने का आधार पूछा। याची ने कहा कि वह टैक्स दाता है और इससे पहले भी जनहित याचिकाएं दाखिल कर चुका है।