केएमपी (कोंडली, मानेसर पलवल) एक्सप्रेस वे लगभग तैयार है जिसका मुख्यमंत्री ने आज हवाई सर्वे किया। खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी 31 मार्च को उद्घाटन कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ में इनेलो की छात्र इकाई इनसो ने केएमपी एक्सप्रेस वे के नामकरण पर मोर्चा खोल दिया है। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने सरकार को चेताया कि अगर केएमपी राजमार्ग का नाम चौधरी देवीलाल के नाम पर नहीं रखा गया तो राजमार्ग से संबंधित कोई भी सरकारी कार्यक्रम नहीं होने देंगे।
दिग्विजय ने कहा कि राजमार्ग के शिलापट्ट पर स्व. उपप्रधानमंत्री देवीलाल का नाम दर्ज था। इसलिए सरकार राजनीतिक मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए चौधरी देवीलाल एक्सप्रेस-वे कुंडली-मानेसर-पलवल राजमार्ग के नाम में कोई बदलाव न करे। अगर सरकार ऐसा करती है तो इनसो 135 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग पर अपने बूते जननायक चौधरी देवीलाल का नाम लिखने का काम करेगी। ऐसे में अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए सरकार जिम्मेवार होगी।
यह खबर आप हिन्दी रोजगार समाचारपत्र दैनिक एक्स्प्रेस वेबसाइट के द्वारा पढ़ रहे है।
कृप्या अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आए तो ज्यादा से ज्यादा शेयर एवम् लाइक करे:-www.fb.com/dainikexpress
हम खबरें छिपाते नहीं छापते है।