पुलिस अफसर बनने का सपना देख रहे युवक और युवतियों के लिए सुनहरा मौका। 263 पदों पर भर्ती होने जा रही है, तैयार रहें। हरियाणा सरकार ने पुलिस उप-निरीक्षकों के 263 पद भरने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पद भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती के जरिए पदों को भरा जाएगा। इनमें 200 पद पुरुषों और 63 पद महिलाओं के लिए हैं। सब-इंस्पेक्टर के पद भरे जाने से पुलिस महकमे में लंबे समय से जिला स्तर पर चला आ रहा अधिकारी स्तर के कर्मियों का टोटा खत्म होगा।