जिला मजिस्ट्रेट प्रभजोत ¨सह ने जिला में 15 व 22 जनवरी को हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को नकल रहित व शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए हैं। हरियाणा राज्य कर्मचारी आयोग द्वारा 15 जनवरी को स्टाफ नर्स तथा 22 जनवरी को मल्टीपरपज हैल्थ वर्कर फीमेल के पदों के लिए प्रात: 11 बजे से 12:15 बजे तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अम्बाला शहर व अंबाला छावनी में विभिन्न परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में 5 या इससे अधिक लोगों के एकत्रित होने तथा किसी प्रकार का अग्नेयास्त्र, तलवार, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जैली, गंडासी, चाकू व अन्य हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध रहेगा।
हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाई
Filed in: Exam Dates