हरियाणा कर्मचारीचयन आयोग द्वारा आबकारी एवं कराधान विभाग के कराधान निरीक्षक पद के लिए परीक्षा 30 जुलाई को होगी। डीसी रोहताश खरब ने बताया कि 30 जुलाई को यह परीक्षा पहले सत्र में सुबह साढ़े दस से दोपहर 12 बजे और दूसरे सत्र में शाम तीन बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। इन परीक्षाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परीधि में धारा 144 लगाने के आदेश दिए है। 200 मीटर की परीधि में किसी भी प्रकार का हथियार, मोबाइल फोन, वाई-फाई यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट मशीन साइबर कैफे बंद रहेंगे।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी गगनदीप सिंह ने जिला सचिवालय के सभागार में बताया कि कराधान निरीक्षक की परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से एवं नकल रहित सम्पन्न करवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्र प्रभारियों एवं पर्यवेक्षकों परीक्षा केन्द्र अधीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
यह खबर आप हिन्दी रोजगार समाचारपत्र दैनिक एक्स्प्रेस वेबसाइट के द्वारा पढ़ रहे है।
कृप्या अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आए तो ज्यादा से ज्यादा शेयर एवम् लाइक करे:-www.fb.com/dainikexpress